
पूसा के ठहरा पंचायत में मनरेगा योजना मे लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, फर्जी निकासी का जांच शुरू:- अमित!
पूसा के ठहरा पंचायत में मनरेगा योजना मे लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, फर्जी निकासी का जांच शुरू:- अमित!
पूसा के ठहरा पंचायत में मनरेगा योजना मे लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, फर्जी निकासी का जांच शुरू:- अमित!
अमरदीप नारायण प्रसाद
#अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी ने ठहरा पंचायत में विभिन्न मनरेगा योजनाओं स्थल का किया जांच:- अमित कुमार
पूसा अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर श्री दिलीप कुमार द्वारा बनाया गया जांच दल, अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी राज किशोर प्रसाद शर्मा ने भाकपा-माले प्रखंड कमेटी द्वारा पूसा प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन के दौरान दिया गया आवेदन के आलोक में पूसा प्रखंड के ठहरा पंचायत में विभिन्न मनरेगा योजनाओं में किया गया लूट-खसोट,भ्रष्टाचार, फर्जी निकासी का विभिन्न योजना स्थल पर जाकर जांच किया। जांच के उपरांत अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी राजकिशोर प्रसाद शर्मा ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी को आगे कि कार्रवाई के लिए यह रिपोर्ट भेज दिया जाएगा।
भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि प्रखंड के ठहरा पंचायत में 15वीं वित्त आयोग एवं छठे राज्य वित्त आयोग द्वारा प्रदत्त राशि से की गई तमाम योजनाओं, मनरेगा योजनाओं में लूट-खसोट,भ्रष्टाचार, फर्जी निकासी, फर्जी फोटो अपलोड, सभी योजनाओं में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई है। योजनाओं में अवैध रूप से राशि की निकासी की गई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा की योजनाओं में बिना बोर्ड लगाए ही कार्य पूर्ण हो गया। जबकि कार्य शुरू करने से पहले योजना का बोर्ड लगाना जरूरी है। लेकिन ठहरा पंचायत में नियमों को ताक पर रखकर कार्य हो रहा है। जब तक हमारी मांगो पर जांच कर कार्रवाई नहीं की जाएगी, आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार, प्रखंड कमेटी सदस्य रविंद्र सिंह व आरवाईए नेता राजीव कुमार उपस्थित थे।