
Blog
सोशल मिडिया पेट्रोलिंग के क्रम में Facebook ID-Anil Kumar Chaudhari पर एक धार्मिक उन्माद फैलाने से संबंधित एक विडियो पाया गया
सोशल मिडिया पेट्रोलिंग के क्रम में Facebook ID-Anil Kumar Chaudhari पर एक धार्मिक उन्माद फैलाने से संबंधित एक विडियो पाया गया
दिनांक- 19/07/2025 को सोशल मिडिया पेट्रोलिंग के क्रम में Facebook ID-Anil Kumar Chaudhari पर एक धार्मिक उन्माद फैलाने से संबंधित एक विडियो पाया गया। साईबर थाना, समस्तीपुर के द्वारा त्वरीत कारवाई करते हुए उक्त Facebook ID- Anil Kumar Chaudhari के धारक को अनिल कुमार चौधरी, पिता- शिवशरण महतो, ग्राम भेरोखरा, थाना-ताजपुर, जिला- समस्तीपुर के रुप में चिन्हीत किया गया। उक्त व्यक्ति से पुछ-ताछ कर अग्रतर विधि-सम्मत कारवाई की जा रही है।