
विवेक-विहार मुहल्ला में सड़क पर स्लैब काटकर जलनिकासी हेतु नाला उड़ाही का कार्य शुरू, घेराव स्थगित- सुरेंद्र
विवेक-विहार मुहल्ला में सड़क पर स्लैब काटकर जलनिकासी हेतु नाला उड़ाही का कार्य शुरू, घेराव स्थगित- सुरेंद्र
विवेक-विहार मुहल्ला में सड़क पर स्लैब काटकर जलनिकासी हेतु नाला उड़ाही का कार्य शुरू, घेराव स्थगित- सुरेंद्र
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के विवेक-विहार मुहल्ला में सड़क पर स्लैब काटने, पंपसेट से पानी निकालने, नाला उड़ाही शुरू कर दिए जाने के कारण 23 अगस्त को विवेक-विहार मुहल्ला विकास समिति एवं भाकपा माले द्वारा घोषित नगर निगम कार्यालय घेराव कार्यक्रम तत्काल स्थगित कर दिया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए मुहल्ला विकास समिति सचिव सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मुहल्ला में सड़क निर्माण के समय मुहल्लावासियों द्वारा विरोध करने के बाबजूद तत्कालीन जेई एवं ठेकेदार के मिलीभगत से नाला के उपर स्लैब 40-50 फीट की दूरी पर बना दिया गया था। इस वजह से नाला निर्माण के समय से ही आजतक नाला का उड़ाही संभव नहीं हो सका। परिणामस्वरूप सड़क पर पिछले चार महीने से नाला का पानी निकलकर जमा रहता है। इससे मुहल्ला वासियों का जीवन नारकीय बना हुआ है। बार-बार नगर निगम को पत्र देने, संबंधित अधिकारियों से मिलकर समस्या बताने के बाबजूद समाधान नहीं किया जा रहा था। इसे लेकर मुहल्लावासी भाकपा माले को साथ मिलकर आंदोलन का रूख अख्तियार किया था। आंदोलन की अगली कड़ी में 23 अगस्त को 11 बजे से नगर निगम कार्यालय का घेराव आंदोलन घोषित था लेकिन ऐन वक्त सीटी मैनेजर, जेई, ठेकेदार, मेयर पति भुवनेश्वर राम आदि चार टीम लेकर मुहल्ला में पहुंच गये और कार्य में हाथ लगा दिया साथ ही आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया जिसे भाकपा माले एवं विकास समिति के सदस्यों ने कार्य हर हाल में पूरा कराने, जलनिकासी कराने अन्यथा पुनः आंदोलन शुरू करने की चेतावनी की घोषणा के बाद तत्काल 23 अगस्त को नगर निगम घेराव कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा भाकपा माले एवं मुहल्ला विकास समिति से सामूहिक राय-मशविरा के बाद भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।