
रोसड़ा विधानसभा में एनडीए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल रहे मुख्य अतिथि
रोसड़ा विधानसभा में एनडीए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल रहे मुख्य अतिथि
रोसड़ा विधानसभा में एनडीए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल रहे मुख्य अतिथि
समस्तीपुर/रोसड़ा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की तैयारियों में तेजी आ गई है। इसी क्रम में गुरुवार को रोसड़ा विधानसभा स्थित एनडीए चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के राजस्व मंत्री विपुल गोयल उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में शुभाशिनी देवी, स्व. स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी सरस्वती देवी, तथा स्व. श्री रामेश्वर नायक के परिजन मौजूद रहे।उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। कार्यालय उद्घाटन के बाद नेताओं ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और राष्ट्रगान के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।मुख्य अतिथि विपुल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए सरकार विकास, सुशासन और जनकल्याण के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि रोसड़ा की जनता ने हमेशा विकास की राजनीति को प्राथमिकता दी है, और इस बार भी एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलेगा।
कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, तथा बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए। सभी ने चुनाव में एकजुट होकर एनडीए उम्मीदवार की विजय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह चुनाव कार्यालय जनता के बीच संपर्क और संवाद का केंद्र बनेगा, जहां से संगठनात्मक गतिविधियों को गति दी जाएगी।



