
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र पूसा, समस्तीपुर (बिहार) के द्वारा
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र पूसा, समस्तीपुर (बिहार) के द्वारा
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र पूसा, समस्तीपुर (बिहार) के द्वारा

दिनांक 05.08.2025 को ग्राम$पो.-साहपुर बघौनी, पंचायत-साहपुर बघौनी, प्रखंड-ताजपुर, जिला-समस्तीपुर एवं ग्राम$पो.-कमरांव, पंचायत-कमरांव, प्रखंड-दलसिंह सराय, जिला-समस्तीपुर में किसान संगोष्ठी किया गया जिसमें वरिष्ठ वैज्ञानिक, डाॅ. तमोघना साहा, मुख्य तकनीकी अधिकारी, श्रीमती मीरा पाण्डेय, तकनीकी, मो0 हसनैन आलम, एवं एम.टी.एस., श्री हरिश्चन्द्र पासवान द्वारा कृषको को तम्बाकू प्रजाति पी.टी.-76 एवं रबी, खरीफ फसल के बेहतर उत्पादन एवं अधिक आमदनी के लिए गुणवत्तापूण बीज और नवीन तकनीकी के साथ-साथ आधुनिक कृषि तकनीको के महत्व के विषय में बताया गया। वैज्ञानिक विधियों से उन्नत बीज, उचित उर्वरक प्रबंधन, समय पर सिंचाई, कीट नियंत्रण और रोग प्रबंधन को लागू करके बेहतर गुणवत्ता और अधिक उपज प्राप्त की जा सकती है के विषय में बताये। किसानो को क्षेत्रीय केन्द्र पूसा, समस्तीपुर (बिहार) के वैज्ञानिको से जुड़कर आधुनिक तकनीकों का लाभ उठाने का आहान किया। किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया। किसान संगोष्ठी के दौरान ही किसानो द्वारा तम्बाकू प्रजाति पी.टी.-76 की बीज की खरीद भी कैश मेमो के द्वारा किया गया।



