
रेलकर्मियों की मांगों को लेकर आईआरईएफ एवं ईसीआरईयू ने डीआरएम के समक्ष किया धरना-प्रदर्शन
रेलकर्मियों की मांगों को लेकर आईआरईएफ एवं ईसीआरईयू ने डीआरएम के समक्ष किया धरना-प्रदर्शन
रेलकर्मियों की मांगों को लेकर आईआरईएफ एवं ईसीआरईयू ने डीआरएम के समक्ष किया धरना-प्रदर्शन
अमरदीप नारायण प्रसाद
ECREU को कार्यालय आवंटित नहीं किये जाने से आक्रोशित रेलकर्मियों ने 15 अगस्त को सड़क पर करेंगे झंडोत्तोलन-सोहन कुमार यादव
डीआरएम के नाम सौंपा 11 सूत्री स्मार पत्र, मांग पूरा नहीं तो आंदोलन तेज होगा- संजीव कुमार मिश्र
ऐक्टू एवं गोपगुट ने धरना-प्रदर्शन को दिया समर्थन, नेताओं ने सभा को संबोधित किया
समस्तीपुर:- चुनाव जीते महीनों बीत जाने के बाबजूद कार्यालय आवंटित नहीं किये जाने से खिन्न आईआरईएफ एवं ईसीआरईयू से जुड़े रेलकर्मियों ने बुधवार को डीआरएम के समक्ष ईसीआरईयू के मंडल मंत्री संजीव कुमार मिश्र की अध्यक्षता एवं संयुक्त सचिव सोहन कुमार यादव के संचालन में ध्यानाकर्षण धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन किया।
इस दौरान आयोजित सभा को चंदन कुमार यादव, नवीन कुमार निर्मल, संतोष कुमार मिश्रा, रत्नेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार यादव, अंबुज कुमार, हरेश कुमार, राज कुमार, संजय कुमार, उमाशंकर चौहान, कैलाश पासवान, साजन कुमार, राजेश पासवान, प्रेम ठाकुर, अखिलेश कुमार, रौशन कुमार, शशिरंजन कुमार, पप्पू कुमार, मिथिलेश कुमार, अमरजीत कुमार, ऐक्टू के स्थानीय नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, गोपगुट के जिला अध्यक्ष अजय, एलरसा, एससी-एसटी एसोसियेशन के कई नेताओं ने संबोधित किया।
मान्यता प्राप्त रेल संगठन आईआरईएफ एवं ईसीआरईयू को कार्यालय आवंटित करने, लोकों पायलट डीयूटी आवर्स अधिकतम 9 घंटा लिमिट करने, परिचालन विभाग के पोआऔटमैन एवं स्टेशन मास्टर का डीयूटी 8 घंटा लागू करने, रेलवे में ठेका पर बहाल सभी कर्मियों को स्थाई करने, निजीकरण पर रोक लगाने, ओपीएस लागू करने, खाली पड़े पदों पर बहाली करने समेत 11 सूत्री मांग पत्र ईसीआरईयू के अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर, उपाध्यक्ष रिषि पाठक, मंडल मंत्री संजीव कुमार मिश्र, संयुक्त सचिव सोहन कुमार यादव आदि द्वारा डीआरएम को सौंपकर तत्काल कारवाई करने की मांग अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई।