
चलो मतदान की करें” समाहरणालय से रवाना हुआ मतदाता जागरूकता LED प्रचार रथ- डीएम ने दिखाई हरी झंडी
चलो मतदान की करें” समाहरणालय से रवाना हुआ मतदाता जागरूकता LED प्रचार रथ- डीएम ने दिखाई हरी झंडी
“चलो मतदान की करें” समाहरणालय से रवाना हुआ मतदाता जागरूकता LED प्रचार रथ- डीएम ने दिखाई हरी झंडी
* हर मतदाता बने लोकतंत्र का प्रहरी जिले के LOW VIR केंद्रों तक पहुंचेगा LED प्रचार रथ
* ‘वोट हमारा, अधिकार हमारा’ — SVEEP रथ से गूंजा समाहरणालय परिसर
समस्तीपुर, 16 अक्टूबर 2025 : आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने हेतु SVEEP कार्यक्रम के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार की दिशा में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई। समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता प्रचार रथ (LED Pickup Van 6×4 Screen) को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ समस्तीपुर जिले की सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत स्थित LOW VOTER TURNOUT (LOW VIR) वाले मतदान केंद्रों से संबंधित विद्यालयों एवं भवनों तक पहुंचेगा, जहां यह LED स्क्रीन के माध्यम से जागरूकता संदेश, वीडियो, एवं संकल्प गीत प्रसारित करेगा। इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करना और मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाना है। रवानगी समारोह के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा “निर्वाचन प्रक्रिया को लोकतंत्र का पर्व मानते हुए हर मतदाता को इसमें सहभागी बनना चाहिए। हमारा लक्ष्य है कि इस बार जिले का मतदान प्रतिशत ऐतिहासिक रूप से ऊँचा हो। प्रत्येक मतदाता अपने मतदान केंद्र तक पहुंचे और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे — यही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है।” मौके पर डीडीसी शैलजा पाण्डेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, एनडीसी-सह-डीपीआरओ रजनीश कुमार राय, वरीय उप समाहर्ता पुष्पित झा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र विवेक कुमार शर्मा, डीपीआरओ आईसीडीएस सहित कई वरीय पदाधिकारी, कोषांग प्रभारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अवसर पर जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि “प्रचार रथ जिन-जिन क्षेत्रों से गुजरे, वहां के स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक ग्रामीण, महिला एवं युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हों। किसी भी मतदाता को मतदान से वंचित न रहने दें।” समाहरणालय परिसर में “चलो मतदान की ओर” के उद्घोष के साथ निकला यह LED प्रचार रथ पूरे जिले में मतदाता जागरूकता की लहर फैलाने में अहम भूमिका निभाएगा।