
महेंशखूंट बनेगा एनडीए की एकजुटता का गवाह, अध्यक्षों और प्रभारियों की अहम बैठक आज
महेंशखूंट बनेगा एनडीए की एकजुटता का गवाह, अध्यक्षों और प्रभारियों की अहम बैठक आज
महेंशखूंट बनेगा एनडीए की एकजुटता का गवाह, अध्यक्षों और प्रभारियों की अहम बैठक आज
विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पर होगी मंथन, प्रेस वार्ता से विपक्ष को मिलेगा करारा जवाब : शास्त्री
खगड़िया/एनडीए खेमे में संगठनात्मक मजबूती और भविष्य की रणनीति को धार देने के लिए गुरुवार को महेंशखूंट में बड़ा राजनीतिक जमावड़ा होने जा रहा है। जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने जानकारी दी कि महेंशखूंट के राजमानस विवाह भवन में दोपहर 1 बजे से एनडीए घटक दलों के जिला अध्यक्ष, संगठन प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और प्रमुख पदाधिकारी बैठक करेंगे।
बैठक में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की रूपरेखा तय की जाएगी। साथ ही, एनडीए की एकजुटता और संगठनात्मक ताक़त को और मजबूत बनाने पर गहन विमर्श होगा।
आचार्य शास्त्री ने कहा कि एनडीए ने बिहार की जनता को विकास और सुशासन का जो भरोसा दिया है, उसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह बैठक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने दावा किया कि महेंशखूंट से निकलने वाला संदेश विपक्ष की राजनीति को करारा जवाब देगा।
बैठक के उपरांत दोपहर 2 बजे से आयोजित प्रेस वार्ता में एनडीए नेतृत्व अपनी रणनीति और आगामी कार्यक्रमों को लेकर मीडिया को विस्तार से जानकारी देंगे।