
पूर्णिया में तकनीकी कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ, अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगा रोजगारपरक प्रशिक्षण
पूर्णिया में तकनीकी कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ, अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगा रोजगारपरक प्रशिक्षण
पूर्णिया में तकनीकी कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ, अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगा रोजगारपरक प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना के अंतर्गत पीपल ट्री वेंचर्स प्रा. लि. ने खोला अत्याधुनिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र
पूर्णिया ।
रेडियो स्टेशन रोड स्थित पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार को तकनीकी कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन हुआ। यह केंद्र मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना एवं बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधीन संचालित किया जा रहा है।
उद्घाटन जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह उपनिदेशक रवि शंकर प्रसाद ने फीता काटकर किया।
केंद्र में अल्पसंख्यक वर्ग के 12वीं पास और 18 वर्ष से ऊपर के छात्र-छात्राओं को जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) कोर्स समेत स्वास्थ्य प्रशिक्षण निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए संस्थान में आधुनिक GDA लैब, कंप्यूटर लैब और हाई-टेक क्लासरूम की व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम के मुख्य क्षण
अतिथि स्वागत: कार्यक्रम का शुभारंभ पौधा भेंटकर हुआ, स्वागत डॉ. अजीत प्रसाद सिंह ने किया।
अतिथिगण:
जिला कौशल प्रबंधक प्रेम प्रकाश उज्जैन,जिला अल्पसंख्यक कार्यालय के एग्जीक्यूटिव सहायक अजय कुमार,पीपल ट्री वेंचर्स प्रा. लि. के प्रबंधक राजीव कुमार सिंह एवं अविनाश कुमार सिंह,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के.के. चौधरी,
सहयोग के डॉ. अजीत प्रसाद सिंह आदि सभी मंच पर मौजूद रहे।
अतिथियों के विचार
डॉ. अजीत प्रसाद सिंह ने कहा — “यह योजना अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। प्रशिक्षण से युवा स्वास्थ्य क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगे।”
उपनिदेशक रवि शंकर प्रसाद ने छात्रों से नियमित प्रशिक्षण लेने और रोजगारपरक शिक्षा से जुड़ने का आग्रह किया।
राजीव कुमार सिंह व अविनाश कुमार सिंह ने पीपल ट्री के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को कौशल विकास से जुड़ने की प्रेरणा दी।
डॉ. के.के. चौधरी ने कहा कि “रोजगारपरक स्वास्थ्य प्रशिक्षण का यह कदम अल्पसंख्यक छात्रों के भविष्य को नई दिशा देगा।”
प्रेम प्रकाश उज्जैन ने छात्रों को बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के उद्देश्यों से अवगत कराया।
अन्य आकर्षण
संस्थान के प्रशिक्षक सतीश कुमार ठाकुर ने जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स का विस्तृत परिचय दिया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अविनाश कुमार सिंह ने किया।
इस मौके पर संस्थान के प्रशिक्षक विपिन कुमार, सहायक राजा कुमार, ऑफिस स्टाफ नंदनी कुमारी, रेखा कुमारी, उषा कुमारी, स्वाति कुमारी, मुकेश कुमार, मो. वकील तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सभी ने इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्र की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।