
“सांसद प्रदीप कुमार सिंह की जीत – जोगबनी से पटना दौड़ेगी वंदे भारत, सीमांचल को मिलेगा एयरपोर्ट”
15 सितंबर को पीएम मोदी देंगे सीमांचल को विकास की अबतक की सबसे बड़ी सौगात
अररिया।
सीमांचल की राजनीति और विकास गाथा में अब नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह की जोरदार पैरवी का असर दिखा – अब पूर्णिया से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन जोगबनी से पटना तक चलेगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद को फोन कर इसकी पुष्टि की। सांसद ने खुशी जताते हुए कहा
“ये सिर्फ़ ट्रेन नहीं, सीमांचल की नई रफ़्तार है। अब अररिया और पूरे सीमांचल की दूरी राजधानी पटना से घटेगी और तरक्की की स्पीड बढ़ेगी।”
15 सितंबर – सीमांचल का “विकास दिवस”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आ रहे हैं। इस दौरान वे सीमांचल को एयरपोर्ट की सौगात, जोगबनी से वंदे भारत की शुरुआत और करोड़ों की योजनाओं का तोहफ़ा देंगे।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह बोले—“मोदी जी के दिल में सीमांचल बसता है। जो सपना अररिया ने देखा था, उसे पूरा करने का वक़्त आ गया है।”
जोगबनी का बढ़ेगा कद, नेपाल से व्यापार और टूरिज्म को मिलेगी ताक़त
जोगबनी अंतरराष्ट्रीय रेल टर्मिनल है, जहाँ से नेपाल तक रोज़ाना आवाजाही होती है।
वंदे भारत यहाँ से शुरू होने पर यात्रियों को तेज़ सफ़र, व्यापारियों को नया बाज़ार और पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।
अररिया, फारबिसगंज, जोकीहाट समेत पूरे सीमांचल के लोगों के लिए पटना अब घंटों करीब आ जाएगा।
“नया अररिया – विकसित अररिया” अब नारा नहीं, सच्चाई
एमपी प्रदीप सिंह ने कहा—
“यह तो बस शुरुआत है। एयरपोर्ट और वंदे भारत एक्सप्रेस से सीमांचल का भविष्य बदलेगा। अब अररिया पिछड़ेपन से बाहर निकलकर ‘विकसित अररिया’ बनेगा।”