
पोखरा के उड़ाहीकरण एवं सौंदर्यीकरण की खबर
गॉंव बासियों में ख़ुशी की लहर
ब्यूरो सुनील आनंद, अंधराठाढी । मधुबनी ।
प्रखंड की मरुकिया पंचायत के निक्ठा गाँव के वार्ड संख्या एक में दोनों पोखरा जलकुम्भी और गन्दगी से अच्छादित होकर मृत और उनुपयोगी बना हुआ है । दोनों पोखरों की खाता संख्या 64 एवं खेसरा संख्या 61 और 62 है । इनमें से एक पोखरा संजय झा के घर के पास है वहीं दूसरा पोखर बजरंगबली मंदिर के निकट है । मिली जानकरी के अनुसार जल जीवन और हरियाली के तहत इन दोनों पोखरों का जीर्णोद्धार, उड़ाहीकरण और सौंदर्यीकरण करने की योजना स्वीकृत हुई है। ग्रामीणों के अनुसार फ़िलहाल
दोनों पोखरा, जलकुंभी और गंदगी से भरा पड़ा है। इससे गॉंव के लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
गॉंव के लोगो के अनुसार कि दोनों पोखरा का उड़ाहीकरण एवं सौंदर्यीकरण हो जाने के बाद सब तरह से उपयोगो बन जायेगे। स्थानीय लोगों ने कहा ख़बर की पुष्टि जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार मल्ल द्वारा की गयी है । यह योजना अगले वर्ष मार्च 2026 से पहले जल जीवन हरियाली के तहत पूरा कर दी जाएगी। इस खबर गॉंव के लोगों में काफ़ी ख़ुशी की लहर है। ग्रामीण नवीन कुमार झा उर्फ़ पहलवान, दुर्गानंद झा, लोहा सिंह,गंगाधर झा, अमरनाथ झा, तिरपित मंडल, वार्ड सदस्य आनंद झा सहित दर्जनों लोगों ने मंत्री श्री मल के प्रति आभार व्यक्त किया है।