
वेतन–पेंशन नहीं तो वोट नहीं” — पटना में फैक्टनेब की आक्रोश सभा
वेतन–पेंशन नहीं तो वोट नहीं” — पटना में फैक्टनेब की आक्रोश सभा
वेतन–पेंशन नहीं तो वोट नहीं” — पटना में फैक्टनेब की आक्रोश सभा
पटना।
बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक–शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के आह्वान पर बुधवार को पटना स्थित गेट पब्लिक लाइब्रेरी में विशाल आक्रोश सभा आयोजित हुई।
सभा का उद्घाटन विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह तथा विधान पार्षद डॉ. नवल किशोर यादव, डॉ. संजय कुमार सिंह और डॉ. संजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फैक्टनेब अध्यक्ष डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा ने की, जबकि संचालन प्रो. अरुण गौतम ने किया। इस मौके पर महासचिव प्रो. राजीव रंजन, डॉ. धर्मेंद्र कुमार चौधरी, प्रो. सुशील कुमार झा सहित सभी वक्ताओं ने सरकार से आठ सत्रों की बकाया अनुदान राशि, नियमित वेतन–पेंशन भुगतान, अनुदान बंधेज खत्म करने और 2007 के बाद नियुक्त शिक्षकों की सेवा अनुमोदन की मांग उठाई।
नेताओं ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आगामी विधानसभा चुनाव में शिक्षाकर्मी “वेतन–पेंशन नहीं तो वोट नहीं” का संकल्प लेकर विरोध दर्ज कराएंगे।
अगला चरण: 4 सितंबर को राज्यभर के महाविद्यालयों में शिक्षाकर्मी काला बिल्ला लगाकर धरना–प्रदर्शन करेंगे।