
पत्रकार अजीत अंजुम पर किया गया झूठा मुकदमा के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालकर किया नुक्कड़ सभा का आयोजन
पत्रकार अजीत अंजुम पर किया गया झूठा मुकदमा के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालकर किया नुक्कड़ सभा का आयोजन
पत्रकार अजीत अंजुम पर किया गया झूठा मुकदमा के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालकर किया नुक्कड़ सभा का आयोजन
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों पर मुकदमा करना अभिव्यक्ति की आजादी स्वायत्तता पर हमला – किरण देव यादव
पत्रकारों पर किये गये झूठा मुकदमा से बिहार के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त – सुमलेश कुमार
खगड़िया/देश बचाओ अभियान, जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ, आरटीआई कार्यकर्ता संघ के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकार अजीत अंजुम पर किया गया झूठा मुकदमा के विरोध में रेलवे जंक्शन चौक खगड़िया में प्रतिरोध मार्च निकालकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
श्री यादव ने सभा को संबोधित करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार अजीत अंजुम पर किया गया झूठा मुकदमा की घोर निंदा किया तथा सरकार प्रशासन से झूठा मुकदमा समाप्त करने, रद्द करने, वापस लेने की मांग किया। श्री यादव ने कहा कि पत्रकार अजीत अंजुम प्रखर निडर निर्भीक स्वतंत्र निष्पक्ष पत्रकार हैं जिन्होंने बेगूसराय जिला के बलिया में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची फॉर्मेट के संदर्भ में कई विसंगतियां को उजागर करने का काम किया। जिस खुन्नस से सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने झूठा मुकदमा कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आजादी पर हमला किया है। आल इंडिया मिशन प्रेस एसोसिएशन ऐम्पा के अध्यक्ष किरण देव यादव ने सभी पत्रकारों से एकजुट होकर पत्रकारों पर हो रहे झूठा मुकदमा प्रताड़ना के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन चलाने का अपील किया।
आरटीआई कार्यकर्ता संघ के संयोजक मनोज मिश्रा ने कहा कि पत्रकार अजीत अंजुम सच्चे अर्थों में लोकतंत्र संविधान एवं मताधिकार को बचाने हेतु समाचार प्रकाशित किया, जो सराहनीय है अन्यथा आज गोदी मीडिया सरकार का दरबारी कवि बनके रह गया है।
अभियान के महासचिव उमेश ठाकुर ने कहा कि मतदाता सूची को विकृत कर मनोनुकूल मतदाता सूची बनाने हेतु सरकार ने निर्वाचन आयोग के कंधे पर जिम्मेदारी दी है ताकि जैसे तैसे बिहार में सरकार बनाई जा सके, जिसका विरोध करने की जरूरत है।
पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुमलेश कुमार एवं सचिव संजय कर्ण ने कहा कि पत्रकारों पर किया जा रहा हमला लोकतंत्र पर हमला है सभी पत्रकारों को एक होने की जरूरत है। झूठा मुकदमा वापस ले सरकार अन्यथा पूरे बिहार में पत्रकार आंदोलन किया जाएगा।
देश बचाओ अभियान के सरवन ठाकुर, रंजन ठाकुर, अशोक पासवान, आलोक कुमार आदि ने पत्रकारों पर किया गया झूठा मुकदमा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। एवं आक्रोश व्यक्त किया।