
प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण मतदान केंद्र का निरीक्षण करते प्रेक्षक
प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण मतदान केंद्र का निरीक्षण करते प्रेक्षक
प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
मतदान केंद्र का निरीक्षण करते प्रेक्षक

रतन रवि, झंझारपुर ब्यूरो।
अनुमंडल परिक्षेत्र के 37 राजनगर (अ.जा).बिधानसभा चुनाव क्षेत्र हेतु तैनात सामान्य प्रेक्षक रमेश वर्मा ने शुक्रवार को अंधराठाढ़ी प्रखंड के क्रिटिकल और सामान्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया किया।
निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र संख्या 278 279 280 282 283 290 291 294 326 327 पर उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी, मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी,(बीएलओ) और विद्यालयों के शिक्षकों से मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं (AMF) के बारे में जानकारी ली। मतदान केंद्र संख्या 326 एवं 327 के निरीक्षण के दौरान प्रवेश द्वार पर बने रैंप को ठीक कराने एवं रैंप के बगल में रेलिंग लगाने के साथ बिद्यालय मैदान में यत्र तत्र रखी मिट्टी इत्यादि को समतल करने का भी निर्देश दिया।इसके अलावे उनके द्वारा केंद्र पर पानी की व्यवस्था को दुरुस्त रखने और विद्यालय के बाहर सडक किनारे मतदान के दिन बैरेकेटिंग कराने का निदेश दिया गया।
मतदान केंद्र संख्या 282 पर उपलब्ध सुविधाओं को देखकर प्रेक्षक संतुष्ट हुए।मतदान केंद्र संख्या 278 279 एवं 280 पर उपलब्ध सुविधाओं को देखकर उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को रैम्प को दो दिनों के अंदर ठीक कराने के साथ हर हाल में रैम्प के बगल में रेलिंग लगाते हुए बरामदा पर यत्र – तत्र टूटे हुए फर्श को भी ठीक करने का सख्त निर्देश दिया।
मतदान केंद्र संख्या 290 291 पर निरीक्षण के दौरान रैंप सही अवस्था में पाई गई साथ ही उसमे लोहे का रेलिंग भी लगा हुआ पाया गया. प्रेक्षक ने उक्त व्यवस्था से संतुष्ट हुए एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी मतदान केद्रों पर इसी तरीके से रैम्प एवं रेलिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
प्रेक्षक ने सामान्य मतदान केंद्र संख्या 285 286 287 288 एवं 289 जो एक ही भवन में अवस्थित है का निरीक्षण किया और दौरान सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ )से भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली एवं व्यवस्था से संतुष्ट हुए।सामान्य मतदान केंद्र संख्या 329, 330, 332, 333 का भी निरीक्षण प्रेक्षक के द्वारा किया गया।उक्त मतदान केंद्रों की व्यवस्था से संतुष्ट हुए किंतु उन्होंने सभी सबंधित कर्मियों को क्रिटिकल मतदान केद्रों के साथ-साथ अन्य सभी मतदान केद्रों पर रैंप के लिए निर्धारित रेलिंग, पानी एवं महिला पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया।.



