
27 अगस्त को यू.वी.के. कॉलेज कड़ामा आलमनगर बनेगा अखाड़ा,गूंजेगा मार्शल आर्ट का बिगुल
27 अगस्त को यू.वी.के. कॉलेज कड़ामा आलमनगर बनेगा अखाड़ा,गूंजेगा मार्शल आर्ट का बिगुल
27 अगस्त को यू.वी.के. कॉलेज कड़ामा आलमनगर बनेगा अखाड़ा,गूंजेगा मार्शल आर्ट का बिगुल
बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव करेंगे उद्घाटन, कुलपति प्रो. डा.बी एस झा को भेजा गया न्योता
पुरैनी, मधेपुरा।
भू.ना.मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा का चर्चित यू.वी.के. कॉलेज कड़ामा आलमनगर अब मार्शल आर्ट के अखाड़े में तब्दील होने जा रहा है। आगामी 27 अगस्त 2025 को यहाँ इंटर कॉलेज मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होगा। इस जिम्मेदारी का दायित्व विश्वविद्यालय ने यू वी के कॉलेज कड़ामा के क्रीड़ा परिषद को सौंपा है।
हर कॉलेज से खिलाड़ियों को भेजने की अपील
क्रीड़ा परिषद ने जिले के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के पी.टी.आई., क्रीड़ा पदाधिकारी और प्रधानाचार्य से अपील की है कि वे अपने-अपने संस्थानों से खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भेजें। खिलाड़ियों की संख्या के अनुसार एंट्री फीस भेजने का अनुरोध किया गया है ताकि लंच और ठहरने की व्यवस्था सटीक तरीके से की जा सके।
विशेष व्यवस्थाएँ
इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग आवासन, कैंटीन और उपहार वितरण की व्यवस्था की गई है। विश्वविद्यालय क्रीड़ा विभाग ने इसके लिए क्रीड़ा कोष से राशि स्वीकृत की है।
बड़े चेहरे होंगे मौजूद
कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष माननीय श्री नरेंद्र नारायण यादव खुद प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद रहेंगे और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएंगे। वहीं,
शिलान्यास भी होगा
प्रतियोगिता के दौरान ही बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास भी किया जाएगा। यह भवन माननीय विधायक श्री नरेंद्र नारायण यादव द्वारा विधायक निधि से स्वीकृत कराया गया है।
आयोजन समिति और जिम्मेदारी
आयोजन में आईटी सेल को अधिकृत किया गया है कि वह प्रतियोगिता से संबंधित पत्र सभी महाविद्यालयों तक पहुँचाए।
पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अभिषेक आचार्य, नेहरू प्रसाद चौधरी और क्रीड़ा अधिकारी शिव किशोर सिंह विशेष सहयोग करेंगे।
कैंटीन एवं उपहार की जिम्मेदारी क्रीड़ा विभाग पर होगी।
सरहानीय प्रयास
भू ना मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो डॉ अवध किशोर राय एवं हर शिक्षकगण के लोकप्रिय नेता डॉ संजीव कुमार सिंह को खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु आमंत्रित किया गया वे आएंगे उन्होंने अपनी सहमति दे दी है।
एनएसएस और क्रीड़ा विभाग की संयुक्त जिम्मेदारी
प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और क्रीड़ा विभाग, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में होगा। आईटी सेल के साथ एनएसएस की तीनों इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारी और स्वयंसेवक आयोजन की सफलता में मुख्य भूमिका निभाएँगे।
22 अगस्त को होगी अहम बैठक
आयोजन से पूर्व 22 अगस्त 2025 को दोपहर 12:30 बजे बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य डा.माधवेंद्र झा करेंगे, जिसमें क्रीड़ा विभाग, एनएसएस विभाग, प्रधान सहायक लेखपाल एवं कैशियर भगवान मिश्रा समेत सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।