
निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले के सभी सात विधान सभा में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान ।
निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले के सभी सात विधान सभा में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान ।
निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले के सभी सात विधान सभा में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान ।

अशोक पासवान राज्य प्रमुख आपकी आवाज।
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले के सभी सात विधान सभा में मतदाता जागरूकता अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है।
इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना (आंगनवाड़ी), जीविका, नगर निगम, पंचायत राज विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, युवा एवं खेल विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित अन्य विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मतदाता शपथ कार्यक्रम, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता तथा रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में मतदाता जागरूकता पोस्टर और संदेश लगाए गए हैं।
आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर महिलाओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी जा रही है, वहीं जीविका दीदियों द्वारा प्रत्येक पंचायत एवं टोले में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। नगर निगम एवं पंचायत विभाग द्वारा बस स्टैंड, बाजार, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार वाहनों, बैनरों, पोस्टरों एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
युवा एवं खेल विभाग की ओर से मैराथन, साइकिल रैली और “सेल्फी विथ वोटर” प्वाइंट के माध्यम से युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया है। श्रम विभाग द्वारा श्रमिक बस्तियों में मतदाता सूची से संबंधित जानकारी एवं मतदान दिवस की अपील की जा रही है।
वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से ऑडियो-वीडियो संदेश, पोस्टर, बैनर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान को व्यापक रूप से प्रचारित किया जा रहा है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि “जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला हैं। सभी विभागों के समन्वित प्रयास से जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाएगा।”



