
उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया।
अमरदीप नारायण प्रसाद
सरायरंजन।जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा पंचायत के सतत् विकास की दिशा में ले जाने के लिए तथा बाल हितैषी पंचायत बनानें के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। अध्यक्षता गौरीशंकर चौरसिया और संचालन रविन्द्र पासवान ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सुनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायरंजन, रामचंद्र राय, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी, अमन कुमार, पंचायत सचिव, गीता देवी, मुखिया, वीणा कुमारी, प्रमुख उपस्थित हुए। उपस्थित वार्ड सदस्य सोनेलाल चौरसिया, माधव कुमार झा, जितेन्द्र पासवान, श्याम पासवान, कृष्णा देवी, उमेश राम, इंदु देवी, बेचनी देवी नें भी अपनें विचार साझा किए। प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड प्रमुख नें संयुक्त रूप से कहा कि आनें वाले समय में सरायरंजन प्रखंड के सभी वार्डों और ग्राम पंचायतों में बाल कल्याण और संरक्षण समिति का गठन और सदस्यों का क्षमता निर्माण किया जाएगा। स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अख्तियारपुर के सभा कक्ष में महिला एवं बाल विकास निगम, समस्तीपुर तथा वन स्टाप सेंटर के द्वारा सखी वार्ता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. सीमा कुमारी ने किया तथा संचालन कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी ने किया। मौके पर बाल अधिकार कार्यकर्ता बलराम चौरसिया, ललिता कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, किरण कुमारी, राखी कुमारी, नवनीत कुमार, एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम की स्मृति कुमारी, वन स्टाप सेंटर के कुणाल, सूरज कुमार, विद्यालय के वरीय शिक्षक विनय कुमार ठाकुर तथा अन्य शिक्षक रीतेश कुमार, बेबी सुरुची, संजीव कुमार ने अपनें महत्वपूर्ण विचार साझा किए। मौके पर जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र द्वारा संचालित डिजिटल लिटेरेसी सेंटर के बच्चों को उनके छ: माह के पाठ्यक्रम को पुरा करनें को लेकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।