
बिहार के लोग इस बार पिछडेन के खिलाफ वोट करेंगे :पाठक
बिहार के लोग इस बार पिछडेन के खिलाफ वोट करेंगे :पाठक
बिहार के लोग इस बार पिछडेन के खिलाफ वोट करेंगे :पाठक
—————————————-
तरुण मोहन
पत्रकार
दरभंगा,14 अक्टूबर 2025 (एजेंसी)। सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई जनांदोलनों के वाहक रहे अरविंद पाठक ने कहा है,कि मिथिला के लोग आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में अपने हितों को ध्यान में रखकर वोट डालेंगे,ऐसी उम्मीद है,क्योंकि उनके पास इस बार विकल्प है।
श्री पाठक ने आज यहां एक इंटरव्यू में कहा कि पिछले तीन दशकों से लोगों के सामने दो विकल्प होते थे।इस बार तीसरा सशक्त विकल्प भी है।इसलिए ऐसी उम्मीद की जाती है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस बार सरकार किसकी बनेगी यह कहना अभी जल्दवाजी होगी, लेकिन इतना तय है,कि किसी भी दल एवं गठबंधन के पक्ष में आंधी नहीं है।ये सारी स्थितियां नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद साफ होगी।
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह पढ़े लिखे हैं।चुनावी गुणा भाग को अच्छी तरह जानते है।उन्होंने बिहार में भौकाल बना रखे कईयों को सांसत में डाल रखे हैं। इस चुनाव में सभी भौकाली बेनकाब हो जाएंगे।
दरभंगा से पूर्व पुलिस अधिकारी आर के मिश्रा की उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर श्री पाठक ने कहा वह मिथिला में शायद सबसे योग्य प्रत्याशी होंगे।उनका व्यापक अनुभव है।लोगों को उन्हें जिताना चाहिए।एल.एस.