
जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वृक्षारोपण!
जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वृक्षारोपण!
जन शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वृक्षारोपण!
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर। वारिसनगर प्रखंड के झिल्ली चौक पर जन शिक्षण संस्थान समस्तीपुर के तत्वाधान में “स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के कार्यालय परिसर में “वृक्षारोपण एवं श्रमदान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री इरशाद अलम द्वारा किया गया।इस अवसर पर वृक्षारोपण से पूर्व संस्थान के सभी लाभार्थी एवं कर्मचारी गण स्वच्छता के हेतु शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री शिव शंकर महतो, उप प्रमुख वारिसनगर प्रखंड के द्वारा संयुक्त रूप से संस्थान के निर्देशक अमरदीप कुमार के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम को संपन्न किया गया। इस अवसर पर श्री शिव शंकर महतो ने कहा कि हमारी जिंदगी पूर्णता पर्यावरण पर ही निर्भर है, जिसका मूल आधार वृक्षारोपण में ही समाहित है ताकि मनुष्य अपने बढ़ते हुए आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए एक तरफ अंधाधुन पैरों की कटाई कर रहा है जबकि दूसरी तरफ हम प्रदूषण को अनेक तरह से बढ़ावा देते आ रहे हैं। अतः वर्तमान समय में वृक्षारोपण सर्वांगिक है जिसे मानवता की सुरक्षा सुरक्षा और उन्नति की जा सके।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री अमरदीप कुमार ने कहा कि देश की लोगों को बढ़ चढ़ के वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग ले ताकि मानवता एवं देश की समुचित। इस अवसर पर संस्थान के लेखपाल संतोष कुमार,सह कार्यक्रम अधिकारी सोनू कुमार, राम नरेश सिंह, अजमत अली, अनमोल कुमार, जयप्रकाश, अर्चना कुमारी, हेमा देवी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।