
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी सांझी विरासत पर हमला न करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी सांझी विरासत पर हमला न करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी सांझी विरासत पर हमला न करें
बेतिया।भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि आज गांधी की कर्मभूमि चंपारण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन है।दुर्भाग्य यह है कि जिन विचारधाराओं ने महात्मा गांधी की हत्या की।उसी विचार से जुड़े नरेंद्र मोदी मोतिहारी में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय का उदघाटन भी करेंगे।मोहन दास करमचंद गांधी को चम्पारण ने महात्मा गांधी बनाया।यह धरती गंगा यमुनी तहजीब की धरती है।सदियों से लोग सांझी विरासत में जी रहे हैं।हमारी तहजीब और ताना बाना को तार तार करने की वे भरपूर प्रयास करेंगे।क्योंकि इनको न तो गांधी से मतलब है और नहीं देश से । इनको मतलब है महज राज सत्ता से।
प्रधानमंत्री मोदी के चम्पारण आगमन पर पूर्वी और पश्चिमी चंपारण सहित शिवहर जिला के सारे शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगे। आवागमन मुख्य रूप से बाधित रहेगी ।नरेंद्र मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए बस स्टैंड से सभी बसों को गांवों में लगा दिया गया है। सारी बसें,स्कॉर्पियो, बोलोरो आदि को गरीब तबके के लोगों को मोतिहारी पहुंचाने के काम में लगा दिया गया है। जितनी स्वयंसेवी संस्थाएं हैं ।वह भी भीड़ जुटाने के काम में लगे हुए हैं।स्वयं सहायता समूह, रसोईया, आशा कर्मी भीड़ का काम करेंगे। गांव के गरीबों, दलितों,महिलाओं को खाने पीने के साथ साथ एक हजार रुपए भी दिए जा रहे हैं।
यानी कि यह बात स्पष्ट हो गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लोगों को पैसा देकर नहीं जुटाया जाए ।तो स्वयं अपने स्तर से सभा सुनने के लिए लोग नहीं जाएंगे और सभा में जन भागीदारी नहीं होगी।