
Blog
प्लुरल्स पार्टी को चुनाव चिन्न आवंटित करने पर आयोग को आभार जताई पुष्पम प्रिया!
प्लुरल्स पार्टी को चुनाव चिन्न आवंटित करने पर आयोग को आभार जताई पुष्पम प्रिया!
प्लुरल्स पार्टी को चुनाव चिन्न आवंटित करने पर आयोग को आभार जताई पुष्पम प्रिया!
अमरदीप नारायण प्रसाद
बिहार की प्रसिद्ध नेत्री और द प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने इस विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित करने पर कहा ” हम चुनाव आयोग के आभारी हैं कि इस बार समय रहते उन्होंने हमारा पसंदीदा सिंबल दे दिया है। 2020 में बीच चुनाव उच्च न्यायालय में लड़ने के बावजूद हमें कॉमन सिंबल नहीं मिला था। हमें लाखों वोट का नुक़सान हुआ। अब नये बिहार के बच्चे-बच्चियाँ विकास की सीटी बजाएँगे।