
रेलवे जंक्शन परिसर में रेल उपभोक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन सभा
रेलवे जंक्शन परिसर में रेल उपभोक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन सभा
रेलवे जंक्शन परिसर में रेल उपभोक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन सभा
खगरिया रेलवे जंक्शन को टर्मिनल का दर्जा दिया जाय – किरण देव यादव
खगड़िया/रेलवे जंक्शन परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने खगरिया रेलवे जंक्शन को टर्मिनल का दर्जा देने, खगड़िया में रेलवे मंडल – डीआरएम कार्यालय खोलने, अमृत रेलवे जंक्शन भवन जल्द निर्माण करने, अलौली से सुबह शाम दोपहर अप डाउन ट्रेन चलाने, अलौली से पटना भागलपुर कटिहार जमालपुर समस्तीपुर सहरसा एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन चलाने, खगरिया के दोनों प्लेटफार्म पर लिफ्ट निर्माण करने स्लोपिंग सीढ़ी का निर्माण करने, जब प्रकाश नगर की ओर ओवर ब्रिज का लैंडिंग करने, प्लेटफार्म शेड तथा शौचालय का निर्माण करने की मांग रेल मंत्री एवं डीआरएम सोनपुर समस्तीपुर से किया।
देश बचाओ अभियान के राष्ट्रीय महासचिव उमेश ठाकुर ने कहा कि वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन₹6000 मासिक किया जाए।
देश बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक मधुबाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुड्डू ठाकुर , अब्दुल गनी उद्यमी पोद्दार मदन सदा सरवन ठाकुर गायत्री देवी देशबंधु आजाद ने कहा कि जनहित में रेल का विकास किया जाए तथा राजेंद्र चौक से लेकर पश्चिमी केबिन डाला तक सड़क निर्माण किया जाए, जिले के जल निकासी का व्यवस्था किया जाए।
रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता सुभाष जोशी ने करते हुए कहा कि सभी सामाजिक जन सरोकारों से जुड़े सवाल को लेकर मांग पूरी होने तक अनवरत संघर्ष जारी रहेगा।