
समस्तीपुर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देशानुसार विधानसभा
समस्तीपुर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देशानुसार विधानसभा
संत कबीर महाविद्यालय में 1800 पीठासीन पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण, मॉक पोल के जरिए परखी गई दक्षता
– डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर दो सत्रों में चला प्रशिक्षण, मतदान प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता पर विशेष बल
समस्तीपुर,
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देशानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर संत कबीर महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को पीठासीन पदाधिकारियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण दो सत्रों में संपन्न हुआ — प्रथम सत्र में 900 तथा द्वितीय सत्र में 900, इस प्रकार कुल 1800 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान की हर बारीकी से अवगत कराना और उन्हें
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) तथा वीवीपैट (VVPAT) के संचालन में पूरी तरह दक्ष बनाना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक पीठासीन पदाधिकारी से 100-100 मॉक पोल कराए गए, जिनमें उन्होंने स्वयं कैमरे के समक्ष संपूर्ण मतदान प्रक्रिया पूरी की। प्रशिक्षण के दौरान जब मॉक पोल परिणाम, EVM के परिणाम, VVPAT पर्ची का परिणाम और मैनुअल गिनती का परिणाम — सभी एक समान पाए गए, तो पीठासीन पदाधिकारियों ने आत्मविश्वास के साथ स्वयं को दक्ष घोषित किया। यह अभ्यास न केवल तकनीकी निपुणता की पुष्टि थी, बल्कि मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और सटीकता का भी उदाहरण बनी। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि, “मतदान के दिन पीठासीन पदाधिकारी ही निर्वाचन प्रक्रिया के केंद्र में होते हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पीठासीन अधिकारी बिना किसी त्रुटि के अपने दायित्व का निर्वहन कर सके। हर मशीन का सही परीक्षण और मॉक पोल की प्रक्रिया उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का माध्यम है।” प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) मो. जमालुद्दीन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) प्रेम शंकर झा, मुख्य मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव एवं तनवीर आलम व मीडिया संभाग के सुभीत कुमार सिंह ने किया। सभी ने प्रशिक्षण व्यवस्था की सराहना की और मतदान दिवस पर समयबद्धता एवं सटीकता बनाए रखने के निर्देश दिए।