
सरायरंजन।पुस्तकों से जुड़ाव और प्रेम एक योग्य और शिक्षित समाज का निर्माण करता है – सुरेन्द्र कुमार।
सरायरंजन।पुस्तकों से जुड़ाव और प्रेम एक योग्य और शिक्षित समाज का निर्माण करता है - सुरेन्द्र कुमार।
सरायरंजन।पुस्तकों से जुड़ाव और प्रेम एक योग्य और शिक्षित समाज का निर्माण करता है – सुरेन्द्र कुमार।
अमरदीप नारायण प्रसाद
सराय रंजन मे क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से सरायरंजन प्रखंड के खेतापुर, नरघोघी, मेयारी, नौआचक, भागवतपुर गांव में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा चलंत पुस्तकालय के माध्यम से गांव के जरुरतमंद बच्चों और अभिभावकों को पुस्तक दिया गया। इन गांवों में मुसहर बस्तियों में संचालित शिक्षा केन्द्र के बच्चों का पुस्तक के प्रति समर्पण और लगाव को बढ़ावा देने के लिए जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा कोविद -19 के बाद नियमित रूप से चलंत पुस्तकालय के माध्यम से पुस्तकें उपलब्ध कराया जाता है। इस कार्य में क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के समर्थन से हर साल तकरीबन 5000 बच्चों तथा अभिभावकों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकें मुहैया कराई जाती है।
चलंत पुस्तकालय के गांव गांव पुस्तक वितरण के दौरान किशोरी पंचायत के सदस्यों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और साफ-सफाई पर संवेदनशील किया गया और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा संचालित सामुदायिक सेनिटरी पैड बैंक के माध्यम से लड़कियों के मासिक धर्म के समय लागत मूल्य पर सेनिटरी पैड मुहैया कराया जाता है। डाबर इंडिया लिमिटेड के द्वारा जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र द्वारा संचालित सभी शिक्षा केन्द्रों पर रीयल जूस, नारियल पानी और गुलाबरी का वितरण किया गया। डाबर इंडिया लिमिटेड, पटना कार्यालय द्वारा हर महीने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न तरह के ख़ाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराया जाता है। जिसे जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा जरूरतमंद परिवारों, मुसहर बस्तियों में संचालित शिक्षा केन्द्र के बच्चों के बीच वितरित किया जाता है। इस अवसर पर दिनेश प्रसाद चौरसिया, रविन्द्र पासवान, किरण कुमारी, बलराम चौरसिया, रामदयाल सहनी, ललिता कुमारी, वीभा कुमारी, नवनीत कुमार, संगीता कुमारी, बबिता कुमारी, दीपक कुमार चौरसिया, अनुष्का कुमारी, संदीप कुमार, राजकुमार पासवान, प्रवीण कुमार, मुस्कान कुमारी, वार्ड सदस्य सियाराम कापर, संतोष मिश्रा, रामप्रित चौरसिया, वीणा कुमारी उपस्थित थे।