
– बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान उपयोग किये जाने वाले ई०वी०एम० के द्वितीय रैंडमाइजेशन।
- बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान उपयोग किये जाने वाले ई०वी०एम० के द्वितीय रैंडमाइजेशन।
– बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के दौरान उपयोग किये जाने वाले ई०वी०एम० के द्वितीय रैंडमाइजेशन।

ई०वी०एम० का ‘द्वितीय रैंडमाइजेशन’ निर्वाची पदाधिकारी द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में संपन्न होता है। इस प्रक्रिया में प्रथम रैंडमाइजेशन के उपरांत विधानसभावार उपलब्ध कराये गये ई०वी०एम० को यादृच्छिक (random) रूप में ‘मतदान केन्द्रवार’ आवंटित किया जाता है तथा मतदान केन्द्र आवंटन के बाद शेष बचे ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को सुरक्षित रख लिया जाता है। सुरक्षित मशीनों का उपयोग खराब मशीनों के Replacement के रूप में किया जाता है।
द्वितीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया ‘भारत निर्वाचन आयोग के EVM Management System -EMS पोर्टल के माध्यम से की जाती है। ई०वी०एम० के द्वितीय रैंडमाइजेशन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश “इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मैनुअल” में उल्लिखित है, जो भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट https://www.cci.gov.in/evm&vvpat पर उपलब्ध है।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के क्रम में जिले के 131-कल्याणपुर (अ०जा०), 132-वारिसनगर, 133-समस्तीपुर, 134-उजियारपुर, 135-मोरवा, 136-सरायरंजन, 137-मोहिउद्दीननगर, 138-विभूतिपुर, 139-रोसड़ा (अ०जा०) एवं 140-हसनपुर के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा ‘द्वितीय रैंडमाइजेशन’ दिनांक 24.10.2025 को समाहरणालय, सभाकक्ष समस्तीपुर में सम्पन्न हुआ। इस दौरान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों / उनके प्रतिनिधियों तथा प्रेक्षक उपस्थित रहे।
द्वितीय रैंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, मतदान केन्द्रवार आवंटित ई०वी०एम० की सूची तथा सुरक्षित (Reserve) ई०वी०एम० की सूची सभी ‘प्रतियोगी उम्मीदवारों के साथ साझा की गई। यह ई०वी०एम० ‘मतदान दिवस पर संबंधित मतदान केंन्द्रों पर उपयोग में लाई जाएंगी
24/10h जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर



