
समाहरणालय स्थित सभागार, समस्तीपुर में जिलाधिकारी, श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में सातवीं लघु सिंचाई गणना
समाहरणालय स्थित सभागार, समस्तीपुर में जिलाधिकारी, श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में सातवीं लघु सिंचाई गणना
समाहरणालय स्थित सभागार, समस्तीपुर में जिलाधिकारी, श्री रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में सातवीं लघु सिंचाई गणना
एवं द्वितीय जल निकाय गणना संदर्भ वर्ष 2023-24 के सफल क्रियान्वयन हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण आहूत की गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता (राजस्व), जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, जिला कृषि पदाधिकारी, एवं कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल एवं विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी के सम्बोधन के बाद जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, समस्तीपुर के द्वारा गणना कार्य की आवश्यकता / महत्व एवं क्रियान्वयन पर विस्तार पूर्वक बताया गया एवं गणना कार्य के कार्यान्वयन के संबंध प्रशिक्षक, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधीन जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सर्वेक्षण विभाग द्वारा सिंचाई के लघु स्त्रोतों से संबंधित विभिन्न आँकड़े के संग्रहण हेतु प्रत्येक पाँच वर्ष के अन्तराल पर लघु सिंचाई गणना काराई जाती है। प्रथम लघु सिंचाई गणना 1986-87 में कराई गयी थी। इसी कड़ी में वर्त्तमान गणना सातवीं लघु सिंचाई गणना संदर्भ वर्ष 2023-24 का क्रियान्वयन किया जाना है। इस गणना के तहत् जून 2024 से पहले जिला अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी राजस्व ग्राम में स्थायी या अस्थायी रूप से कार्यरत सिंचाई के लघु साधनों यथा- कुँएँ (Dugwell) एवं नलकूप (Tubewell) की गणना कराई जाएगी। वर्त्तमान गणना के साथ हीं जिलान्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में द्वितीय जल निकाय गणना के अन्तर्गत तालाबों की गणना की जाएगी।
दोनों गणना कार्य मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल रूप में कराया जाना है। यह गणना कार्य कुल 143 प्रगणकों एवं 24 पर्यवेक्षकों द्वारा 1144 राजस्व ग्राम एवं 217 शहरी वार्डों में सम्पन्न कराया जाएगा।