
भव्य डाकला कार्यक्रम का सफल आयोजन
कानपुर। मिनी वंडर प्री स्कूल एवं एन जे परफॉर्मर्स के संयुक्त तत्वावधान में डाकला नामक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बेडिंग बेल्स गेस्ट हाउस किदवई नगर में किया गया। यह विशेष कार्यक्रम माँ, बच्चों एवं महिलाओं के लिए समर्पित रहा।कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक लोकनृत्य डाकला के माध्यम से भारतीय संस्कृति, नारी शक्ति एवं बाल प्रतिभा को मंच प्रदान करना था। माताओं एवं बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। पूरे समारोह में उत्साह, रंग और संगीत का अद्भुत समागम देखने को मिला। गरबा क्वीन मिस निहारिका शुक्ला एवं बेस्ट डांसर इंद्राक्षी वर्मा रहे। आयोजकों ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।