
अमर गायक मोहम्मद रफी की याद मे स्वरांजलि रफी नाईट का आयोजन लगातार
अमर गायक मोहम्मद रफी की याद मे स्वरांजलि रफी नाईट का आयोजन लगातार
अमर गायक मोहम्मद रफी की याद मे स्वरांजलि रफी नाईट का आयोजन लगातार

पच्चीस साल से जारी है शाहिद आरिफ का संगीतमय संध्या का कार्यक्रम भिलाई।
अमर गायक मोहम्मद रफी की याद में शाहिद आरिफ आर्केष्ट्रा द्वारा हर साल
की तरह इस साल भी 6 बुधवार अगस्त को कला मंदिर सिविक सेंटर मे संगीतमय
संध्या तुम मुझे यू भुला ना पाओगे का आयोजन कर उनके पुण्यतिथि के अवसर पर
स्व. मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन होगें। आर्केष्ट्रा के संचालक मो.
शाहिद ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया कि इस साल आयोजन का
पच्चीसवां वर्ष है। पिछले 25 सालों से लगातार हम लोग अमर गायक मोहम्मद
रफी साहब को उनके द्वारा गाये गये गीतों को हजारों श्रोताओं के सामने
प्रस्तुत कर उनको स्वरांजलि अर्पित करते है। इस बार की खास बात यह है कि
हमारे द्वारा आयोजित रजत वर्ष में जो मोहम्मद रफी के गानों को हमारे
आर्केष्ट्रा से या किसी भी आक्रेष्ट्रा से जुड़कर उनके गानों को गाते रहे
हैं, और अब गुमनामी जी जिंदगी जी रहे है, उनका हम लोग सम्मान इस मंच से
करने जा रहे है। ज्ञातव्य हो कि मो. शाहिद आरिफ आके्रष्ट्रा लगभग पूरे
देश में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर दुर्ग- िभलाई और छत्तीसगढ का नाम
रौशन किया है। मो. शाहिद ने आगे बताया कि 6 अगस्त को कलामंदिर में होने
वाले संगीतमय संध्या में मो. रफी की आवाज में गाये गये गीतों को अंचल के
लोकप्रिय गायक रफी साहब के यादगार गीतों की प्रस्तुति देने वाले जाने
माने सुप्रसिद्ध गायक शाहिद आरिफ, रम्भा,सीमा,शाहिंन खान,यास्मीन,
जानकीरामैय्या, सपन भट्टाचार्य, एदीपंकर दास जो कि ड्रम सेट मे अपना
जादू दिखाएगे। आपको ज्ञातव्य होगा कि शाहिद आरिफ ग्रुप वर्ष भर
म्यूजिकल प्रोग्राम दुर्ग-भिलाई सहित कई राज्यों में अपनी प्रस्तुतियां
देते हैं। शाहिद आरिफ ग्रुप के डायरेक्टर शाहिद ने नगर के सभी श्रोताओं
से इस संगीतमय संध्या में शामिल होने की अपील की है।



