
लोजपा के प्रथम जिलाध्यक्ष शहीद संजय कुमार पांडे का 13वां शहादत दिवस मनाया गया*
लोजपा के प्रथम जिलाध्यक्ष शहीद संजय कुमार पांडे का 13वां शहादत दिवस मनाया गया*
शिवहर ब्यूरो अरुण कुमार साह
*लोजपा के प्रथम जिलाध्यक्ष शहीद संजय कुमार पांडे का 13वां शहादत दिवस मनाया गया*
जिला शिवहर लोजपा के प्रथम जिला अध्यक्ष रसीदपुर वार्ड नंबर 5 निवासी संजय कुमार पांडे का 13वां शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया है।
न्यू पुलिस लाइन शिवहर के पास शहिद संजय कुमार पांडे के स्मारक स्थल पर उनके छोटे भाई लोजपा रा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, पदाधिकारी गण, बुथ स्तर से लेकर उनके शुभचिंतकों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी है।
आज मुख्य अतिथि भवन मिश्रा प्रदेश महासचिव शिवहर जिला प्रभारी एवं विशेष अतिथि हरजीतू पासवान प्रदेश सचिव सह- शिवहर जिला उप प्रभारी सहित राजू, मिश्रा दीपक मिश्रा, भागीरथ पासवान आदि में माल्यार्पण किया।
लोजपा रा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे ने शहिद अपने बड़े भाई संजय कुमार पांडे के जीवन चरित्र को विस्तार से रखा। तथा कहा कि संजय कुमार पांडे की ही देन है कि आज लोक जनशक्ति पार्टी पूरे जिले में मजबूत संगठन है। तथा बड़ी संख्या में संगठन का विस्तार हो रहा है। शहादत दिवस मनाते हुए पार्टी संगठन के प्रति पार्टी पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार रखें।