
उजर गई मांग कि सिंदुर, तीन माह पहले हुई थी शादी, परीजनों का रो रो कर बुरा हाल।
उजर गई मांग कि सिंदुर, तीन माह पहले हुई थी शादी, परीजनों का रो रो कर बुरा हाल।
उजर गई मांग कि सिंदुर, तीन माह पहले हुई थी शादी, परीजनों का रो रो कर बुरा हाल।
वीरपुर आपकी आवाज।
समय के काल चक्र से ना कोई बचा है ना बच सकता है।सब को एक ना एक दिन इससे गुजरना पड़ता है।विधी की विडंबना भी कुछ विचित्र हीं होती है। इसी करी में गुरुवार को अहले सुबह में वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नं 9 रंजन पासवान के 22 वर्षीय पुत्र अजय पासवान की मौत इलाज के दौरान हो जाने की खबर से मोहल्ले में कोहराम मच गया। अजय के चाचा और ग्रामीणों ने घटना से संबंधित बातों को बताते हुए कहा कि एकता फाॅन्डेसन द्वारा संचालित वीरपुर खिचड़ी प्लांट में काम करता था।रोज की तरह सोमवार को भी वहां काम कर रहा था।काम करने के दौरान हीं पैर फिसलने से वह गिर गया था। जिससे उसे गंभीर चोटें आई।उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के एक प्राईवेट हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उसने आज अहले सुबह दम तोड़ दिया। परीजनों ने यह भी बताया कि अजय की शादी 25 अप्रैल को वंदना कुमारी से हुई थी।पति की मौत हो जाने की खबर से वंदना सुध बुध खो चुकी है।वह रह रह कर अपने पति से मिलवाने से संबंधित आग्रह लोगों से कर रहीं थी। उसके आंखों से आंसु गायब थे। केवल वो चिंघाड़ मारकर दहार रहीं थीं। वहीं मां रंजू देवी, पिता रंजन पासवान भी बेसुध थे। मां कह रही थी इ कि कैलहो भगवान। मां, पिता, पत्नी समेत परीजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो रहा था। मौके पर मौजूद मुखिया त्रिपुरारी कुमार,भरत साह, रामपुर,राम नन्दन, तुलसी, अमरजीत, उमेश्वर चौधरी समेत उपस्थित लोगों ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकारी सहायता जो भी होगा सहयोग किया जाएगा।