
सावन में हरियाली की सौगात: नए नियोजन पदाधिकारी का स्वागत पौधारोपण से
सावन में हरियाली की सौगात: नए नियोजन पदाधिकारी का स्वागत पौधारोपण से
सावन में हरियाली की सौगात: नए नियोजन पदाधिकारी का स्वागत पौधारोपण से
डॉ. अजीत ने किया पौधा भेंट, श्री आदित्य प्रकाश के हाथों लगाए गए आम, अशोक, बेलपत्र व पपीता के पौधे
पूर्णियां ।
नए नियोजन पदाधिकारी आदित्य प्रकाश का स्वागत सहयोग अध्यक्ष डॉ. अजीत ने अनोखे ढंग से किया—पौधा भेंटकर और उनके हाथों पौधारोपण करवा कर। नियोजन भवन परिसर में आम, अशोक, बेलपत्र, नींबू और पपीता के पौधे लगाए गए।
इस मौके पर डॉ. अजीत ने कहा, “सावन का महीना शिव आराधना का प्रतीक है और इस समय पौधारोपण का धार्मिक, आध्यात्मिक व वैज्ञानिक तीनों दृष्टियों से विशेष महत्व है।” उन्होंने बताया कि पेड़ पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, वर्षा लाने में मदद करते हैं, और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
पौधारोपण कार्यक्रम में नियोजन कार्यालय से प्रेम प्रकाश, उज्जैन दीपक सिंह, निहारिका कुमारी, विभूति विवेक और विवेक यादव ने भी भाग लिया और पौधे लगाए।
डॉ. अजीत ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पेड़-पौधे न केवल जीवनदायी ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि जलवायु संतुलन, जैव विविधता और मिट्टी संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे प्रयास प्राकृतिक आपदाओं के प्रभाव को कम करने और मानसिक शांति को बढ़ाने में सहायक होते हैं।