
घिवाही पंचायत के हेलीपैड प्रांगण कामेश्वर नगर में मटका फोड कार्यक्रम का मुखिया ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
घिवाही पंचायत के हेलीपैड प्रांगण कामेश्वर नगर में मटका फोड कार्यक्रम का मुखिया ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
घिवाही पंचायत के हेलीपैड प्रांगण कामेश्वर नगर में मटका फोड कार्यक्रम का मुखिया ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
समस्तीपुर/शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के घीवाही पंचायत के हेलीपैड प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के चौथे दिन बुधवार को मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,यह आयोजन श्री श्री 108 श्री कृष्ण युवा कला संघ के द्वारा किया गया,जिसका उद्घाटन स्थानीय मुखिया दुखा मुखिया,शिक्षक अजीत कुमार,अमित कुमार यादव,भातु पासवान विनोद कुमार ने विधिवत फीता काट कर किया,इस आयोजन में कुल तीन युवा टीम भाग लिए,जिसमें त्रिकाल युवा टीम घिवाही,युवा ग्रुप पवड़ा,जय बिहारी राधे राधे सरबड्डी शामिल हुए,कार्यक्रम का शुरुआत टॉस उछालकर पहली पारी में त्रिकाल टीम घिवाही और जय बिहारी राधे राधे सरबड्डी ने खेलने का निर्णय लिया,स्थानीय मुखिया दुखा मुखिया ने कहा कि यहां करीब पंद्रह वर्षों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ का आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष भी श्री कृष्ण युवा कमिटी द्वारा भव्य पूजा पंडाल का आयोजन के साथ साथ मटकी फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसमें कुल तीन टीम मटकी फोड़ कार्यक्रम में भाग लिए है विजेता टीम को नगद राशि,मोमेंटो,गोल्डन कप देकर सम्मति किया जाएगा,उप विजेता टीम को भी शील्ड मैडल व गोल्ड कप दिया जाएगा,आयोजक विनोद कुमार ने कहा कि मटकी फोर कार्यक्रम में करीब पंद्रह हजार दर्शक पहुंचे हैं,जिनके द्वारा मटकी फोड़ का लुफ्त उठाया जा रहा है।इस मौके पर शिव शंकर मुखिया,अभिनव भारती,दुखा मंडल,राम गोविंद मंडल,राम विलास मुखिया,अमित यादव,शिक्षक अजीत कुमार सिंह,अध्यक्ष श्याम पासवान,सचिव विनोद मंडल,राजा कुमार,सिकंदर मंडल,विवेक पोद्दार,रमन जी मंडल,सुजीत शर्मा,विक्रम ठाकुर,राजा मंडल,विकाश पोद्दार,बजरंगी मंडल,अनिल मंडल,विक्रम पोद्दार,मुरारी मंडल,अनवर कामती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।