
पुर्वी ठाठा पंचायत के वार्ड 14 चैधा वान्ध मे सरकार द्वारा संचालित सामुदायिक किचन का दुसरा दिन
पुर्वी ठाठा पंचायत के वार्ड 14 चैधा वान्ध मे सरकार द्वारा संचालित सामुदायिक किचन का दुसरा दिन
पुर्वी ठाठा पंचायत के वार्ड 14 चैधा वान्ध मे सरकार द्वारा संचालित सामुदायिक किचन का दुसरा दिन
मानसी खगड़िया/अपने कार्य के प्रति सजग रहने वाले मानसी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने उपस्थिति मे भोजन कराना आरंभ किये । करीब 1100 व्यक्ति ने खाना को खाये ।इस कार्य मे माता दुर्गा नव युवा समिति ,पुर्वी ठाठा के सचिव ललित कुमार मिश्रा ने शुरू से लेकर अंत तक कार्यक्रम मे उपस्थित रहे ।राजस्व कर्मचारी कृष्ण कुमार, अंचल अमीन अजय कुमार, मोहम्मद सरताज, शिझक, वार्ड सदस्य अवधेश कुमार, पुर्व वार्ड सदस्य विधान पासवान, किसान सलाहकार,संजय पासवान, विकास मित्र सुवोध दास ,उर्दु अनुवादक ,मानसी ,प्रमोद पासवान, शिक्षक, के अलावा समाजसेवी मिथलेश यादव, कुमार राजु भी उपस्थित रहे ।करीब 1100 व्यक्ति ने भोजन को प्राप्त किये ।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने समझ भोजन को बाढ पीडितो के बीच चालु करबाये ।अच्छे तरीके से खुशी खुशी भोजन किये ।राजस्व कर्मचारी कृष्णा कुमार का कार्य काफी सराहनीय रहा है ।रात दिन एक करके कृष्णा कुमार बाढ पीडितो के लिए लगे रहे ।बाढ पीडित एवं ठाठा बासीगण के तरफ से राजस्व कर्मचारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को बहुत बहुत बधाई।