
प्रशिक्षु आईएसएस अधिकारी ने लिया सिमरिया धाम का जायजा।
प्रशिक्षु आईएसएस अधिकारी ने लिया सिमरिया धाम का जायजा।
प्रशिक्षु आईएसएस अधिकारी ने लिया सिमरिया धाम का जायजा।
अशोक पासवान ब्यूरो आपकी आवाज।
श्रावणी मेला एवं संभावित बाढ़ को लेकर सिमरिया धाम में रविवार को प्रशिक्षु आईएसएस अधिकारी अजय कुमार यादव ने अपर समाहर्ता बेगूसराय ब्रजकिशोर चौधरी के साथ स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम सिमरिया धाम स्थित पंचायत सरकार भवन मल्हीपुर दक्षिणी सिमरिया घाट पहुंच एसडीआरएफ केंद्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मोटरबोट, लाइफ़ जैकेट, लाइफबॉय सहित अन्य उपकरणों का गहनता से जांच किया। वहीं मौके पर उपस्थित रहे इंस्पैक्टर एसडीआरएफ शशिभूषण सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार के घटनाओं से निपटने के लिए यहां पर्याप्त व्यवस्था है। यहां एसडीआरएफ की स्ट्रेंथ भी पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि रविवार को अल सुबह में बेगूसराय जिले के रजवाड़ा निवासी राजेश कुमार को रेस्क्यू कर बचाया गया है। वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आईएसएस अधिकारी अजय कुमार यादव ने बताया कि स्थल निरीक्षण किया गया सभी प्रकार की सुविधा पर्याप्त है। एसडीआरएफ की इसके अलावा और जो भी रिक्वायरमेंट होगी उसको जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधा यहां आने वाले श्रद्धालुओं , कावंरियों को कराया जा रहा है। मौके पर एडीएम ब्रजकिशोर चौधरी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी बेगूसराय राजू कुमार, सीओ बरौनी सूरज कांत, इंस्पेक्टर एसडीआरएफ शशिभूषण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।