
कुलपति ने जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर के मुख्य द्वार का किया शिलान्यास
कुलपति ने जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर के मुख्य द्वार का किया शिलान्यास
मोहनपुर (समस्तीपुर)
कुलपति ने जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर के मुख्य द्वार का किया शिलान्यास
स्थानीय जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर के मुख्य द्वार का शिलान्यास माननीय कुलपति, एल.एन.मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के प्रो.(डॉ.) संजय कुमार चौधरी एवं अनुमंडलाधिकारी, पटोरी श्री विकाश पांडेय के कर कमलों द्वारा दिनांक 17/07/2025 को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ) कुशेश्वर यादव ने किया। कुलपति महोदय ने शिलान्यास के साथ साथ महाविद्यालय के वर्ग कक्ष, प्रयोगशाला व पुस्तकालय, शिक्षकों की उपस्थिति इत्यादि का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शिक्षकों की दैनिक कार्यवृत्त पंजी का भी निरीक्षण किया। ज्ञातव्य हो कि सभी शिक्षकों को पूर्व से ही प्रधानाचार्य के द्वारा उक्त पंजी उपलब्ध कराई जा चुकी है, इस कार्य की सराहना करते हुए कुलपति ने पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की । कुछ पूर्ववर्ती छात्रों ने कुलपति महोदय के पास वर्ग संचालन, पी.जी.एवं बी.एड. की पढ़ाई की शुरुआत एवं पुस्तकालय के
नियमित संचालन के मुद्दा उठाया। साथ ही प्रधानाचार्य के द्वारा वर्ग में उपस्थिति बढ़ाने हेतु त्रिदिवसीय प्रेरण सत्र, शिक्षक- अभिभावक- छात्र संवाद एवं पूर्ववर्ती छात्र तथा पत्रकार संगोष्ठी जैसे उठाए गए सराहनीय कदमों की प्रशंसा की। केमिस्ट्री के एक छात्र के द्वारा वर्ग में पढ़ाई नहीं होने के शिकायत पर कुलपति ने प्रधानाचार्य को छात्र से केमेस्ट्री में प्रश्न पूछने के लिए अधिकृत किया। प्रधानाचार्य प्रो. यादव ने केमेस्ट्री के छात्र को कई सवाल पूछे लेकिन शिकायती छात्र निरुत्तर पाए गए। इस शिलान्यास समारोह में विश्वविद्यालय प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन के सुखद संयोग से महाविद्यालय प्रशासन अपने चतुर्दिक विकास के लिए पूर्ण आशान्वित हैं । उक्त अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, मीडिया कर्मी,एन एस एस स्वयंसेवक व एन सी सी कैडेट्स उपस्थित थे।