
कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के निर्देश पर कुलपति प्रो. बी.एस. झा ने छेड़ा अभियान — बीएनएमयू होगा नशा मुक्त
कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के निर्देश पर कुलपति प्रो. बी.एस. झा ने छेड़ा अभियान — बीएनएमयू होगा नशा मुक्त
कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के निर्देश पर कुलपति प्रो. बी.एस. झा ने छेड़ा अभियान — बीएनएमयू होगा नशा मुक्त
सभी पीजी विभागों और कॉलेजों में चलेगा व्यापक जागरूकता अभियान, 30 अगस्त तक देनी होगी रिपोर्ट
मधेपुरा।
नशे की लत के खिलाफ अब विश्वविद्यालय स्तर पर निर्णायक जंग शुरू हो गई है। कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के निर्देश पर बी.एन.एम.यू. मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी.एस. झा ने सभी स्नातकोत्तर विभागों, अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में नशामुक्ति अभियान चलाने का आदेश दिया है।
प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चौंग्थु के पत्र के आलोक में कुलपति ने साफ कहा कि—
“बीएनएमयू केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि समाज सुधार का भी गढ़ है। कैंपस से लेकर समाज तक नशे के खिलाफ माहौल बनाना ही हमारा लक्ष्य है।”
एनएसएस समन्वयक ने जारी किया निर्देश
कुलपति के आदेश के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी कॉलेजों को पत्र भेजकर सात बिंदुओं पर अमल करने को कहा है—
कैंपस को नशामुक्त क्षेत्र घोषित कर प्रचार-प्रसार।
छात्र-छात्राओं और सामाजिक संगठनों के साथ व्यापक जन-जागरूकता।
नशा मुक्ति पर नाटक, कविता, मैराथन, संगोष्ठी, संवाद, परिचर्चा।
कॉलेज व हॉस्टल में पुलिस सहयोग से निगरानी।
जगह-जगह नारा लेखन और स्लोगन वॉल पेंटिंग।
नशामुक्ति शपथ-पत्र का प्रकाशन व वितरण।
30 अगस्त तक सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों के हस्ताक्षर सहित रिपोर्ट जमा।
प्रमाण सहित देनी होगी रिपोर्ट
बीएनएमयू प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि हर गतिविधि की रिपोर्ट, 4-5 तस्वीरें, 3-4 मिनट का वीडियो और पेपर कटिंग्स अनिवार्य रूप से भेजनी होंगी।
“युवा बनेंगे अभियान के वाहक”
एनएसएस समन्वयक डॉ. शेखर ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी से नशामुक्ति का यह आंदोलन कैंपस से निकलकर पूरे समाज में एक नई चेतना जगाएगा।