
छठ घाट निर्माण नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित
छठ घाट निर्माण नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित
छठ घाट निर्माण नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित
सुनील आनंद अंधराठाढी, मधुबनी ।
प्रखंड की मरुकिया पंचायत के निक्ठा गॉंव के वार्ड नंबर एक में स्थित पोखर के घाट का पक्कीकरण नही होने से ग्रामीण आक्रोशित हैँ।
यह पोखर गांव के माताकाली मदिर के बग़ल में है ।
यह पोखरा है जलकुंभी से भरा पड़ा और अतिक्रमित है । इससे आम लोग और श्रद्धालुओं को नहाने धोने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है । छठ में इसी पोखर में ब्रती सूर्य को अर्घ देती हैँ। पक्की घाट नही रहने से ब्रती और उनके परिजनों को बहुत दिक्कत होती है।
पुजारी सह ग्रामीण नवीन कुमार झा उर्फ़ पहलवान ने बताया कि वर्षो से अधिकारी बिधायक, सांसद और पंचायत प्रतिनिधियों को इस पोखर की उड़ाही और सौंदर्यीकरण सहित एक छठ घाट का निर्माण के लिए मौखिक और लिखित रूप में गुहार लगाते रहे हैँ किन्तु अभीतक किसी ने संज्ञान नही लिया है।