Blog

संसार में हम किसी को नहीं बदल सकते, हमे स्वयं को बदलना पड़ेगा .. पंडित प्रदीप मिश्रा

संसार में हम किसी को नहीं बदल सकते, हमे स्वयं को बदलना पड़ेगा .. पंडित प्रदीप मिश्रा

संसार में हम किसी को नहीं बदल सकते, हमे स्वयं को बदलना पड़ेगा .. पंडित प्रदीप मिश्रा

शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दया सिंह को आयोजन के लिए साधुवाद दिया

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी दया सिंह की सावन माह में पवित्र आयोजन और सुंदर व्यवस्था के लिए सराहन की

भिलाई. जयंती स्टेडियम मैदान सिविक सेंटर में चल रही शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि संसार में हम किसी को नहीं बदल सकते, व्यक्ति को स्वयं बदलना पड़ता है। पिछली बार की कथा में अनेकों लोगों ने कथा पंडाल से ही शराब, सिगरेट, गुटखा, मांस सेवन आदि का त्याग करने का संकल्प लिया था। ये किसी के कहने पर नहीं हुआ, उनके अंदर कि आवाज से, शिव की भक्ति से यह संभव हुआ। पंडित प्रदीप मिश्रा ने आयोजन समिति के प्रमुख बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री दया सिंग को दो वर्षों से लगातार भिलाई में शिवमहापुराण का आयोजन कर लाखों भक्तों का उद्धार करने पर बहुत बहुत साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि पहली बार भिलाई में दया सिंह ने 5 भव्य पंडाल बनाया, जहां लाखों भक्त आराम से कथा श्रवण कर रहे हैं। दया सिंह जी को बहुत बहुत साधुवाद। पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कहा कि मानव जीवन में दुख, तकलीफ, परेशानी आती रहती है, लेकिन यदि वह अपने श्रेष्ठ कर्म को छोड़ देते हैं, तो परेशानियां भी एक दिन पीछा छोड़ जाती है। मनुष्य का विश्वास अडिग हो गया तो भोले बाबा को बंजर भूमि को भी हरी करना पड़ता है।
लोग दिन भर कई इल्ज़ाम लगाते रहते है, लेकिन हम तो केवल बाबा का गुणगान करते हैं। एक बात याद रखें बाबा की भक्ति के साथ साथ जमकर मेहनत करने परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलती है।

श्री दया सिंह ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी का आभार जताया
आयोजन समिति के प्रमुख दया सिंह ने कहा कि जिस तरह देश में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन धर्म की रक्षा के लिए, राष्ट्र को मजबूत करने का बीड़ा उठाकर कार्य कर रहे हैं, उसी तरह छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी माननीय विष्णुदेव साय की सरकार में सनातन धर्म की रक्षा के साथ ही सुशासन आया है। दया सिंह जी ने इस सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा के आयोजन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों, सफाई कमचारियों, सभी वालंटियर्स, pwd,PHE, BSP प्रबंध avm बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के सम्मानित कार्यकर्ताओं, मीडियाकर्मियों सहित सभी भक्तों माताओ, बहनो का दिल से आभार जताया और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

कोई हमे केवल प्रेरित कर सकता है, बदलाव हमे स्वयं से लाना है

पंडित मिश्र ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने, नशा करके गाड़ी मत चलाओ, वह केवल प्रेरित कर रही है। उसमें पुलिस का कोई फायदा है, फायदा केवल आपका है। इससे आप ही दुर्घटना से बचेंगे। जान बचेगी। गायत्री परिवार वाले हमेशा कहते हैं कि हम बदलेंगे, युग बदलेगा। लेकिन आज की दिया उल्टी चल रही है। इसी तरह यदि आप धन का, जान का नशा करके चलोगे तो एक्सीडेंट होगा ही। इसलिए इन सब का अहंकार कभी मत करो।

भगवान महादेव की कृपा छत्तीसगढ़ वासियों पर बरसती रहे – विष्णुदेव साय

कथा के अंतिम दिन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पत्नी कौशल्या देवी साय के साथ शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने कथा वाचक पं. मिश्रा और व्यास पीठ से जुड़े संत जनों का छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से स्वागत एवं अभिवादन किया। उन्होंने आयोजन समिति के प्रमुख श्री दया सिंग तथा समस्त शिव भक्तों व श्रद्धालुओं को पवित्र श्रावण मास की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने भी श्री दया सिंह को सावन माह में यह पवित्र आयोजन करने के लिए साधुवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि इस्पात नगरी भिलाई में विगत सात दिनों से शिव महापुराण कथा की अविरल धारा बह रही है। उन्होंने कहा समापन दिवस पर कथा में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महादेव की कृपा छत्तीसगढ़ वासियों पर बरसती रहे। छत्तीसगढ़ में भगवान महादेव विभिन्न जगहों पर अलग-अलग नाम से विराजमान है। जहां पर लोग श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करते आ रहे है।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि जशपुर में मधेश्वर महादेव विराजमान है, जो विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग है। कर्वधा में बाबा भोरमदेव, रायपुर में महेश्वर महादेव, राजिम में कुलेश्वर महादेव, गरियाबंद में भूतेश्वर महादेव तथा खरौद में लक्ष्मणेश्वर महादेव के रूप में भगवान महादेव श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश शिवमय है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके गृह ग्राम बगिया में भी फलेेश्वर महादेव विराजमान है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महादेव के साथ आदिशक्ति देवी माता की भी कृपा है। दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी, डोंगरगढ़ में मां बम्बलेश्वरी, रतनपुर में मां महामाया और चंद्रपुर में मां चंद्रहासिनी, सूरजपुर में सूरजगढ़ी माता विराजमान है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 5 प्रमुख शक्तिपीठों के विकास के लिए शक्ति कॉरीडोर योजना प्रारम्भ की गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन में तीर्थ पर्यटन को नई दिशा दी जा रही है।

आयोजन में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी
कौशल्या देवी साय, विधायक अहिवारा श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन, महापौर भिलाई श्री नीरज पाल, संभाग आयुक्त श्री एस.एन. राठौर, आईजी श्री आर.जी. गर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल एवं अन्य अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में लाखों श्रद्धालु उपस्थित थे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button