
यूथ फेडरेशन ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के बीच छाता वितरण किया!
यूथ फेडरेशन ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के बीच छाता वितरण किया!
यूथ फेडरेशन ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के बीच छाता वितरण किया!
अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर मे बिहार यूथ फेडरेशन (रक्तदान समूह) के तत्वावधान में शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यरत ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के बीच छाता, बैग और पानी का बोतल वितरण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद तमन्ना खान ने कहा कि ये ट्रैफिक पुलिस बरसात के दिनों में पानी और गर्मी के दिनों में धूप की तपिश को झेलते हुए शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने का प्रयास करते हैं जो कि काफी सराहनीय है। बिहार यूथ फेडरेशन इनके जज्बे का सम्मान करते हुए हर वर्ष इन लोगों के हौसले के बढ़ाते हुए सम्मानित करने का काम करते हैं ताकि यह लोग अपनी ड्यूटी का निर्वाह और भी बेहतर ढंग से करे। इस अवसर पर तमन्ना खान के अलावा मो रूबेद, मो गुफरान,राहुल गुप्ता एडवोकेट, शादाब दीवान, अरशद अली, मो शब्बीर आदि मौजूद थे!