
श्री चित्रगुप्त मंदिर गर्भगृह में भगवान श्री चित्रगुप्त एवं कलम दवात की पूजा का महापूजन: पूरे चित्रांश परिवार ने की सामूहिक आराधना
श्री चित्रगुप्त मंदिर गर्भगृह में भगवान श्री चित्रगुप्त एवं कलम दवात की पूजा का महापूजन: पूरे चित्रांश परिवार ने की सामूहिक आराधना
श्री चित्रगुप्त मंदिर गर्भगृह में भगवान श्री चित्रगुप्त एवं कलम दवात की पूजा का महापूजन: पूरे चित्रांश परिवार ने की सामूहिक आराधना

भगवान चित्रगुप्त एवं कलम दवात की पूजा में जुटे परिवार के सदस्य, भव्य हवन और पुष्पांजलि के साथ संपन्न धार्मिक अनुष्ठान
सुल्तान पोखर फारबिसगंज।
स्थानीय श्री चित्रगुप्त मंदिर गर्भगृह में भगवान श्री चित्रगुप्त एवं कलम दवात की पूजा का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर चित्रांश परिवार के सभी सदस्य बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ उपस्थित रहे।
पूजा में भगवान चित्रगुप्त के बारह संतानों – भानु (श्रीवास्तव), विभानु (सूरजध्वज), विश्वभानु (निगम), वीर्यवान (कुलश्रेष्ठ), चारु (माथुर), चित्रचार (कर्ण), मतिमान (सक्सेना), सुचारू (गौड़), चारुस्त (अस्थाना), हिमवान (अंबष्ट), चित्र (भटनागर), अतीन्द्रिय (बाल्मीकि) – की विधिवत पूजा भी की गई।
माना जाता है कि भगवान चित्रगुप्त के हाथ में कर्म की किताब (कलम दवात) होती है और इसकी लेखनी से संसार के सभी जीवों को उनके कर्मों के अनुसार फल मिलता है। पद्मपुराण, स्कंदपुराण, ब्रह्मपुराण और याज्ञवल्लम स्मृति में इसका विस्तार से वर्णन है।
पूजन समारोह में फारबिसगंज समेत आस-पास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में परिवार के सदस्य पहुंचे। इस दौरान पूजा, हवन, पुष्पांजलि और मंत्रोच्चार संपन्न हुए।
मुख्य पुरोहित: भूपेंद्र झा
मुख्य यजमान: अक्षत श्रीवास्तव
महापरिवार के पदाधिकारी एवं प्रमुख सदस्य:
अनिल कुमार सिन्हा (अध्यक्ष), प्रो. डॉ. अरविंद कुमार वर्मा (उपाध्यक्ष), बीरेंद्र प्रसाद वीर (संरक्षक), श्रीमती रेणु वर्मा (संरक्षक), तरुण कुमार सिन्हा (महासचिव), सतीश कुमार श्रीवास्तव (सचिव), अभय कुमार श्रीवास्तव (सचिव), माधव लाल कर्ण (कोषाध्यक्ष), अभय कुमार सिन्हा (सह-सचिव), अशोक कुमार दास (अधिवक्ता), प्रो. डॉ. सतींद्र कुमार वर्मा, बालेश्वर लाल दास, किशोर कुमार दास (अधिवक्ता), मुकेश कुमार सिन्हा, मनोज मल्लिक, विनय सिन्हा, विनीता कुमारी, प्रदीप कर्ण, आदित्य श्रीवास्तव, राजीव रंजन, ऋषभ रंजन, अभिज्ञान, अमरेंद्र मल्लिक, सतेन्द्र वर्मा (अधिवक्ता), तनु कुमारी, अमित कुमार उर्फ छोटू सिन्हा, अनुभव श्रीवास्तव सहित सैकड़ों चित्रांश परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
हाइलाइट्स
भगवान चित्रगुप्त एवं कलम दवात की भव्य सामूहिक पूजा
पूरा परिवार एक साथ उपस्थित, श्रद्धा और भक्ति का माहौल
हवन, पुष्पांजलि और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पारंपरिक अनुष्ठान
महापरिवार के सभी पदाधिकारी और सदस्य समारोह में शामिल



