
चकिया पुलिस ने एक देशी मास्केट एवं15 लीटर देशी शराब के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार।
चकिया पुलिस ने एक देशी मास्केट एवं15 लीटर देशी शराब के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार।
चकिया पुलिस ने एक देशी मास्केट एवं15 लीटर देशी शराब के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार।
अशोक पासवान राज्य प्रमुख आपकी आवाज।
चकिया थानान्तर्गत मिली गुप्त सुचना पर पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गंगाप्रसाद बिन्द टोली ढाला के पास से 01 अपराधकर्मी को अवैध हथियार एवं देशी शराब के साथ किया गया। गिरफ्तार अपराधी को तलाशी लेने पर उसके पास से 01 देशी मास्केट, 01 खोखा एवं 15 लीटर देशी शराब मिला । चकिया थाना को रविवार की शाम सूचना मिली की एक व्यक्ति गंगाप्रसाद बिन्द टोली ढाला के तरफ से 01 मास्केट एवं देशी शराब लेकर आ रहा है । खबर मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को धर दबोचा । चकिया थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा सूचना अनुसार गंगाप्रसाद बिन्दटोली डाला पहुंचे तो 01 व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर फायरिंग करते हुए भागने लगा । जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिया ने युवक को पीछा करते हुए खदेड़कर व्यक्ति को पकड़ लिया । गिरफ्तार व्यक्ति से पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम बिद्ध कुमार, उम्र करीब 24 वर्ष, पे० जोगी महतो, सा० -गंगा प्रसाद बिंद टोली, थाना-चकिया, जिला-बेगूसराय बताया। विधिवत तलाशी में उसके पास से 01 देशी मारकेट, 01 खोखा एवं करीब 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। विधि-सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार युवक का अपराधीक इतिहास- रहा है गढ़हरा थाना कांड सं0-197/21 दिनांक-17.06.21, धारा -30 ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधितअधिनियम-2022 दर्ज है। चकिया थाना कांड सं 0 -54/25 दिनांक 24.08.25 धारा- 25 (1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट एवं 30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022। के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया,वही छापामारी दल में पु०अ०नि० अभिराम कुमार ,सि०/ 605 मदन कुमार, सि०/1126 आदित्य कुमार सिंह,समेत अन्य शामिल थे।