
कमजोर परिवार और उनके बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में रियल जूस दिया गया है!
कमजोर परिवार और उनके बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में रियल जूस दिया गया है!
कमजोर परिवार और उनके बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में रियल जूस दिया गया है!
अमरदीप नारायण प्रसाद
सरायरंजन।जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर द्वारा अख्तियारपुर, किसनपुर यूसुफ, उदयपुर, नरघोघी, मनीका बूजूर्ग, गांवों में डाबर इंडिया कंपनी और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में रियल जूस वितरण किया गया। मौके पर वार्ड सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता गौतम कुमार पासवान, मंतोष रजक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना कुमारी, पैरवी नई दिल्ली के बीड़ी कामगार संगठक विभा कुमारी, बाल अधिकार परियोजना के सिनियर रिसर्च कंसल्टेंट बलराम चौरसिया, दिनेश प्रसाद चौरसिया, वीणा कुमारी, ललिता कुमारी, सामुदायिक शिक्षक बबिता कुमारी, शंकर पासवान, बालक पासवान, वार्ड सदस्य उमेश राय, समेत अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के लिए सचिव सुरेंद्र कुमार ने बताया कि समाज के कमजोर परिवार और उनके बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में रियल जूस दिया गया है और डाबर इंडिया कंपनी का सहयोग से आगे भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज का हर एक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है और बच्चे को बाल विवाह और बाल श्रम से बचाकर नियमित शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र बाल विवाह और बाल श्रम मुक्त गांव बनाने में परिवार, समाज और सरकार का सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा रखती है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रित चौरसिया नें जानकारी देते हुए कहा कि जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र द्वारा वंचित समुदाय के बच्चों को संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संगीत शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया है। संगीत शिक्षा केन्द्र के बच्चों को संजय कुमार के द्वारा संगीत सिखाया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन गौरीशंकर चौरसिया नें किया।