
लालबाग के राजा दरबार में गणपति पूजनोत्सव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फैमिली संग, डॉ. शकील सैफ़ी भी रहे शामिल
लालबाग के राजा दरबार में गणपति पूजनोत्सव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फैमिली संग, डॉ. शकील सैफ़ी भी रहे शामिल
लालबाग के राजा दरबार में गणपति पूजनोत्सव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फैमिली संग, डॉ. शकील सैफ़ी भी रहे शामिल
मुंबई।
देश की आस्था का केंद्र बने लालबाग के राजा गणपति दरबार में आज एक खास नज़ारा देखने को मिला।
भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने पूरे परिवार के साथ बप्पा के दरबार में पहुंचे।टी साथ ही उनके साथ मौजूद रहे डॉ. शकील सैफ़ी (चेयरमैन, वर्ल्ड पीस हार्मनी एवं सीईओ, सैफ़ी हॉस्पिटल्स), जिन्होंने भी भगवान गणेश से देश में अमन और शांति की प्रार्थना की।
एक साथ आस्था और राष्ट्र का संदेश
गडकरी जी का परिवार जहां परंपरा और भक्ति में डूबा नज़र आया, वहीं डॉ. सैफ़ी की उपस्थिति ने “सद्भाव और राष्ट्रीय एकता” का संदेश दिया।
सामाजिक और स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रिय डॉ. सैफ़ी ने कहा कि “गणपति बप्पा का आशीर्वाद हर दिल में शांति और हर घर में खुशहाली लाए।”
आस्था का खास लम्हा
लालबाग में गडकरी परिवार और डॉ. सैफ़ी को एक साथ बप्पा के चरणों में नमन करते देख श्रद्धालुओं ने भी इसे “धर्म और कर्म का संगम” बताया।