
अंधराठाढी । मधुबनी । अंधराठाढी प्रखंड के कायस्थ टोल निवासी स्व. विसेश्वर दत्त धीर के जेष्ठ पुत्र दीपक कुमार दत्त उर्फ़ चुन्नु का बीते दिन 24 जुलाई को हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया
अंधराठाढी । मधुबनी । अंधराठाढी प्रखंड के कायस्थ टोल निवासी स्व. विसेश्वर दत्त धीर के जेष्ठ पुत्र दीपक कुमार दत्त उर्फ़ चुन्नु का बीते दिन 24 जुलाई को हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया
अंधराठाढ़ी सुनील आनंद की रिपोर्ट
चित्रांश परिवार ने एक नेक दिल इन्सान खो दिया
अंधराठाढी । मधुबनी । अंधराठाढी प्रखंड के कायस्थ टोल निवासी स्व. विसेश्वर दत्त धीर के जेष्ठ पुत्र दीपक कुमार दत्त उर्फ़ चुन्नु का बीते दिन 24 जुलाई को हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया । उन्होंने दिल्ली स्थित अपने आवास पर अंतिम साँस ली । कई वर्षों से बीमार चल रहे थे और वे रेगुलर चेकअप के लिए गॉंव से दिल्ली जाते रहते थे । दो दिन बाद का टिकट था गॉंव आने के लिए मगर भगवान अपने शरण में ले लिए । वे सुंदर व्यक्तित्व के धनी थे । नेक दिल इन्सान और सौम्य स्वभाव के थे । वे अपने पीछे भरापुरा परिवार में पत्नी सहित एक पुत्री और दो पुत्र को छोड़ चले गए । बीमार होने से पहले वे नेपाल में अपना अच्छा ख़ासा व्यापार कर रहे थे और एक सफल बिज़नेसमैन थे । बीमारी और शारीरिक अस्वस्थता ने उन्हें गॉंव में ला कर बैठा दिया । परिवार में तीन भाई दो बहन भी है और सभी अपने बड़े भैया को पिता के समान अभिभावक मानते हुए उन्हें किसी बात की कमी नहीं रहने दिया । आज दिनांक 25 जुलाई को उनका अंतिम विदाई दिल्ली में ही किया गया । उनका इस तरह का आकस्मिक निधन पर परिजनों सहित टोला और गॉंव के सभी लोग दुःखी हैं मर्माहत हैं । आलोक कुमार दत्त, प्रदीप कुमार दत्त उर्फ़ रुन्नू , सुधांशु कुमार शेखर, तुलाकांत दास, प्रो. लक्ष्मीकान्त कर्ण, जयकांत कर्ण, राजेंद्र कुमार कर्ण, संजय कुमार दास, अमरेन्द्र कुमार कर्ण, कुमार भाष्कर, प्रशांत कुमार कर्ण, रमेश कुमार कर्ण, महेश कुमार कर्ण, पिताम्बर कर्ण, शिवकुमार दास, फ़ुल कुमार सिंह, प्रकाश कर्ण, अजीत कुमार कर्ण, सुनील आनंद, मुखिया पति अताउर्रहमान, मुखिया रामगुलाम भंडारी, मुखिया राजनारायण राय उर्फ़ छोटू राय सहित सैकड़ों लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है ।