
मानव की सेवा ही हमारा परम धर्म है:- वंदना रंजन ।
मानव की सेवा ही हमारा परम धर्म है:- वंदना रंजन ।
मानव की सेवा ही हमारा परम धर्म है:- वंदना रंजन ।
बेगूसराय की बेटी का यह मुहिम सदैव याद रखा जायेगा:- पिंकी देवी।
अशोक पासवान राज्य प्रमुख आपकी आवाज।
सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, काली नगर रतनपुर के प्रांगण से स्वर्ग रथ का बेगूसराय की मेयर पिंकी देवी, पूर्व महापौर संजय सिंह,समाज सेवी वंदना रंजन, शिक्षक प्रकोष्ठ(बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी) के प्रदेश अध्यक्ष सह सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक सिंह, विद्यालय की प्रसंशिका नम्रता सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। विदित हो कि रतनपुर की बेटी व सिहमा की बहू व अभिषेक सिंह की छोटी बहन वंदना रंजन ने अपने निजी कोष से बेगूसरायवासियों के लिए स्वर्ग रथ सेवा की शुरुआत की है। इस अवसर पर बेगूसराय की मेयर पिंकी देवी ने कहा बेगूसराय की बेटी जो की गुवाहाटी में रहती है लेकिन उन्होंने जन्मभूमि को अपने दिल में रखकर लोगों की सेवा की ईच्छा जतायी। यह उनका अत्यंत सराहनीय कदम है। उनका यह मुहिम सदैव याद रखा जायेगा। पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा यह जिलेवासी के लिए पहला अवसर है हमारे ग्रामीण कॉंग्रेस नेता एवं सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक सिंह की बहन का अनोखा पहल और सेवा है जो गरीब अमीर सबके लिए एक समान होगा।हम पूरे रतनपुर ग्रामवासियों की ओर से उनका हृदय से धन्यवाद ज्ञापन करते हैं। दूसरी ओर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक सिंह ने कहा कि मैं और मेरा परिवार हमेशा समाज सेवा में लगे रहते हैं,जब जिस जरूरतमंद को जरूरत लगती है हमलोगों का प्रयास रहता है उनतक सेवा पहुचें। जिस किसी को यह स्वर्ग रथ की जरूरत लगे वो इसे ले जा सकते हैं। सोलह संस्कार में अंतिम संस्कार को भी प्रतिष्ठापूर्वक कराने के लिए यह सेवा शुरू की गई है।इस अवसर पर वंदना रंजन ने कहा कि आगे भी समाज सेवा के लिए मेरी योजना है कि जिले में वृद्धाश्रम और जरूरत लगने पर अन्य सेवा भी शुरू की जाएंगी।